A
Hindi News पैसा ऑटो Nissan मोटर ने भारत में पेश की स्‍पोर्ट कार GT-R, कीमत है 1.99 करोड़ रुपए

Nissan मोटर ने भारत में पेश की स्‍पोर्ट कार GT-R, कीमत है 1.99 करोड़ रुपए

जापान की निसान मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित स्‍पोर्ट कार निसान GT-R को लॉन्‍च किया है।

Nissan मोटर ने भारत में पेश की स्‍पोर्ट कार GT-R, कीमत है 1.99 करोड़ रुपए- India TV Paisa Nissan मोटर ने भारत में पेश की स्‍पोर्ट कार GT-R, कीमत है 1.99 करोड़ रुपए

मुंबई। जापान की निसान मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित स्‍पोर्ट कार निसान GT-R को लॉन्‍च किया है। कंपनी का यह सबसे नया एडिशन है। 2017 मॉडल की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1.99 करोड़ रुपए रखी गई है।

निसान ने इस साल मार्च में आयोजित हुए न्‍यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में नई 2017 GT-R को पेश किया था।

निसान इंडिया के प्रेसीडेंट गुईलॉम सिकार्ड ने कहा कि

निसान के लिए GT-R एक विशेष कार है और भारत में इसे पेश कर हमें बहुत खुशी हो रही है। यह निसान की टेक्‍नोलॉजी और डिजाइन का बेहतर नमूना है।

  • नई GT-R में वी-मोशन ग्रिल, प्रिसीशन क्राफ्टेड पावरट्रेन और अपग्रेडेड इंटीरियर्स से सुसज्जित है।
  • 2017 निसार GT-R को निसान के तोचिगी (जापान) प्‍लांट में तैयार किया गया है।
  • इसे भारत में पूर्णता बिल्‍ट-अप यूनिट के रूप में भारत में लाया जाएगा।
  • इसे नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के नोएडा स्थित निसान डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
  • निसान ने इस साल सितंबर से भारत में GT-R के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे।
  • इस नई GT-R की पहली डिलीवरी शुक्रवार 2 दिसंबर को बॉलीवूड अभिनेता जॉन अब्राहम को दी गई।
  • जॉन अब्राहम निसान के ब्रांड अंबेस्‍डर भी हैं।

निसान मोटर कॉरपोरेशन के चीफ प्रोडक्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट हिरोशी तमूरा ने कहा कि,

GT-R के लिए भारत एक नया बाजार है और इसे यहां पेश करने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। इसका प्रदर्शन उम्‍दा है, यह बहुत आरामदायक कार है और रेसिंग में इसका कोई मुकाबला नहीं है।

Latest Business News