A
Hindi News पैसा ऑटो निसान ने पेश की सबसे दमदार ड्राइवरलैस इलेक्‍ट्रिक कार, फुल चार्ज करने पर जाएगी 400 किमी.

निसान ने पेश की सबसे दमदार ड्राइवरलैस इलेक्‍ट्रिक कार, फुल चार्ज करने पर जाएगी 400 किमी.

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी नई पेशकश कर दी है। कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन की इलेक्‍ट्रिक कार लीफ से पर्दा उठा दिया है।

निसान ने पेश की सबसे दमदार ड्राइवरलैस इलेक्‍ट्रिक कार, फुल चार्ज करने पर जाएगी 400 किमी.- India TV Paisa निसान ने पेश की सबसे दमदार ड्राइवरलैस इलेक्‍ट्रिक कार, फुल चार्ज करने पर जाएगी 400 किमी.

नई दिल्‍ली। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने इलेक्ट्रिक और ऑटोमैटिक कार बाजार में अपनी नई पेशकश कर दी है। कंपनी ने अपनी नई जेनरेशन की इलेक्‍ट्रिक कार लीफ से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने यह कार अपने घरेलू बाजार यानि कि जापान में पेेेेश की गई है। कंपनी इससे पहले भी इलेक्‍ट्रिक कार लॉन्‍च कर चुकी है। इसमें खास बदलावों के साथ अब कंपनी ने नई जेनरेशन की लीफ को पेश किया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला शेवरले की वोल्‍ट और बीएमडब्‍ल्‍यू की आई3 से होगा। नई कार पहले के मुका‍बले ज्‍यादा पावरफुल और किफायती हो गई है। कंपनी के मुताबिक बैटरी को एक बार चार्ज करने पर निसान लीफ 400 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

कार की खासियत की बात करें तो इसका डिजाइन पहले के मुकाबले ज्‍यादा एयरोडायनामिक है। जिसके चलते कार की रफ्तार पहले से बढ़ गई है। वहीं एक बार चार्ज करने पर और भी ज्यादा दूरी तय कर सकती है। इस कार में पहली बार ऑटोनोमस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह निसान की पहली इलैक्ट्रिक कार है जिसमें प्रोपायलट पार्क सिस्टम दिया गया है. इस सिस्टम से ड्राइवर कम जगह में आसानी से कार पार्क कर सकता है।

यह इलेक्ट्रिक कार होने के साथ ही एक ड्राइवरलैस कार भी है। कंपनी ने नई लीफ में सोनार तकनीक का इस्‍तेमाल किया है। साथ ही कैमरे भी दिए गए हैं। सोनार तकनीक का इस्‍तेमाल समुद्री जहाजों में गहराई एवं दूरी का पता करने के लिए किया जाता है। सोनार एवं कैमरे की मदद से यह कार खुद ही चल सकती है। इस कार में लगे सेमी-ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से कार रोड पर भी अपने आप चलती है।

कार की पावर की बात करें तो यह मिलती है इसकी बैटरी से। कार में 40 किलोवाट की बैटरी दी गई है। इस बैटरी की मदद से यह कार 148 बीएचपी पावर जेनरेट करती है। वहीं इसका टॉर्क 320 एनएम का है। एक बार चार्ज करने पर निसान लीफ 400 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इस कार को 8 से 16 घंटे चार्ज करता पड़ता है।

Latest Business News