मुंबई। जापानी कार कंपनी निसान के इंडिया डिविजन ने कार खरीदारों के लिए डिस्काउंट का ऑफर लॉन्च किया है। निसान इंडिया ने अपने निसान तथा डटसन माडलों पर नये ग्राहकों के लिए 71000 रुपये तक अनेक फायदों की पेशकश की है। यह पेशकश पांच सितंबर से लागू हो चुकी है। कंपनी ने इसके अलावा हर नई कार के खरीदार को सोने का सिक्का देने का फैसला भी किया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसके ग्राहक निसान माडलों पर अधिकतम 71000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं जिनमें नि:शुल्क बीमा, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस व 6000 रुपये की कारपोरेट पेशकश है। इसी तरह कंपनी माइक्रा एमसी पर 39000 रुपये तक, माइक्रा एक्टिव पर 34000 रुपये तक के फायदे की पेशकश कर रही है।
कंपनी का कहना है कि डटसन गो प्लस पर 16000 रुपये तक व गो पर 14500 रुपये तक के फायदों की पेशकश कर रही है साथ में 800 सीसी वाली रेडी गो पर 13000 रुपए तक के फायदे की पेशकश है। कंपनी ने नई कार खरीदने वाले हर ग्राहक को सोने का सिक्का दिए जाने की घोषणा भी की है, सितंबर में कई भी ग्राहक अगर निशान की नई कार खरीदेगा तो उसे यह सिक्का दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक माइक्रा एमसी, माइक्रा एक्टिव, डटसन गो प्लस, डटसन गो और डटसन रेडी-गो की खरीदारी पर 2 ग्राम का सोने का सिक्का दिया जाएगा जबकि निसान टेरानो की खरीद पर 5 ग्राम का सिक्का दिया जाएगा।
Latest Business News