नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बुधवार को उच्च प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए Magnite को लॉन्च किया है। कंपनी ने एसयूवी मैग्नाइट को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है।
यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसका सीधा मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। इन सभी मॉडल की कीमत मैग्नाइट की तुलना में बहुत ज्यादा है। नई मैग्नाइट का एक लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीत 4.99 लाख रुपए से लेकर 7.55 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख और 8.45 लाख रुपए है। टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख और 9.35 लाख रुपए के बीच है। इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 दिसंबर, 2020 तक मान्य होगी।
निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सीनन ओजकोक ने कहा कि नई निसान मैग्नाइट भारत और वैश्विक दोनों बाजार में निसान की नेक्स्ट स्ट्रैट्जी के तहत नए अध्याय की शुरुआत करेगी। मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड के आधार पर तैयार नई निसान मैग्नाइट 20 से अधिक फर्स्ट-इन-क्लास और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ आएगी, जो उपभोक्ताओं को एकदम अलग और नया अनुभव प्रदान करेगी।
निसान मैग्नाइट क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर, कनेक्टिविटी फीचर्स और वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैम्प, 60-40 स्पिलिट फोल्डेबल रियर सीट और हाई-एंड स्पीकर जैसी विशेषताएं समाहित हैं।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मैग्नाइट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, 205एमएम ग्राउंट क्लियरेंस और डुअल एयरबैग सिस्टम दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल, एक लीटर टर्बो मैनुअल और सीवीटी ट्रिम क्रमश: 18.75, 20 और 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करते हैं। निसान को पूरा भरोसा है कि नई मैग्नाइट पूरी तरह से गेम बदलने वाला मॉडल होगी। निसान मोटर इंडिया ने फर्स्ट-इन-इंडस्ट्री वर्चुअल टेस्ट ड्राइव फीचर भी लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को अपने डिवाइस पर मैग्नाइट का अनुभव लेने में मदद करेगा।
Latest Business News