नई दिल्ली। जापान की टू व्हीलर कंपनी कावासाकी की भारतीय इकाई इंडिया कावासाकी मोटर ने भारत में अपनी नई बाइक Vulcan S Cruiser को लॉन्च कर दिया है। Vulcan S भारत में कावासाकी की पहली क्रूजर बाइक है। कावासाकी ने कुछ दिन पहली ही अपनी वेबसाइट पर इस बाइक के बारे में जानकारी दी थी।
कावासाकी Vulcan S को आधिकारिक तौर पर 2018 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कावासाकी Vulcan 650S Cruiser की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपए रखी है।
कावासाकी Vulcan 650S एक 650 cc स्पॉर्टी अर्बन क्रूजर बाइक है। इस बाइक को आर्गो फिट तकनीक पर बनाया गया है। इसमें ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसा फीचर भी दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है। इसमें 649 cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। 7,500 RPM पर यह इंजन 61PS का पावर और 6,600 RPM पर 63 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।
Latest Business News