A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा एक फीसदी तक बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, 25000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत

महिंद्रा एक फीसदी तक बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, 25000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपने कुछ यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमत (गाड़ियों के दाम) अगले महीने से एक प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है।

नई दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपने कुछ यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमत अगले महीने से एक प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है। कंपनी कच्चे माल की बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए इस पर विचार कर रही है। इसके बाद महिंद्रा की गाड़ियां 4,500 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक महंगी हो जाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (व्हीकल सेगमेंट) प्रवीण शाह ने कहा, हम अपने कुछ यात्री और छोटे वाणिज्यिक वाहनों के दाम एक अक्टूबर से एक फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं ताकि परिचालन लागत की आंशिक भरपाई की जा सके।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों की कीमत

  • स्कॉर्पियो की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम) 8.82 से 15.14 लाख रुपए
  • एक्सयूवी 500 की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम) 12.09 से 18.03 लाख रुपए
  • टीयूवी 300 की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम) 7.38 से 9.74 लाख रुपए
  • केयूवी 100 की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम)  4.58 से 7.12 लाख रुपए
  • बोलेरो की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम)  6.71 से 874 लाख रुपए
  • जाइलो की कीमत (दिल्ली एक्स शो-रूम) 8.07 से 11.46 लाख रुपए

तस्‍वीरों में देखिए महिंद्रा नुवोस्‍पोर्ट

Mahindra Nuvo Sports

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी को अभी उन मॉडलों के बारे में निर्णय करना है जिसकी कीमत बढ़ाई जानी है लेकिन इसमें स्कोर्पियो और जाइलो समेत अन्य मॉडल शामिल हो सकते हैं। मुंबई की कंपनी केयूवी 100 से प्रीमियम एसयूवी रेक्सटोन जैसे वाहन बेचती है। इनकी कीमत 4.5 लाख रुपए से लेकर करीब 25 लाख रुपए तक है।

Latest Business News