नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने सितंबर महीने में एसयूवी हेक्टर की 2,608 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने उत्पादन को बढ़ाने के लिए एसयूवी हेक्टर की फिर से बुकिंग शुरू कर दी है।
एमजी मोटर ने बयान में कहा कि वैश्विक और स्थानीय कलपुर्जे आपूर्तिकर्ताओं की ओर से आपूर्ति बढ़ने के साथ कंपनी नवंबर से दूसरे चरण का परिचालन शुरू कर रही है। इसके लिए कंपनी करीब 500 लोगों की प्रत्यक्ष भर्ती करेगी।
वहीं घरेलू ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,343 यूनिट रही है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 55,022 वाहनों की बिक्री की थी।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 40,692 यूनिट रही, जो सितंबर 2018 में 51,268 यूनिट थी। कंपनी के निर्यात में भी 29 प्रतिशत की गिरावट आई और सितंबर 2019 में कंपनी ने कल 2,651 वाहनों का निर्यात किया, जबकि सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 3,754 यूनिट का था।
कंपनी के प्रमुख, सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय राम नाकरा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इस बार का त्यौहारी सीजन जो नवरात्र के शुरू होने के साथ ही प्रांरभ हो चुका है, हमारे ही नहीं बल्कि संपूर्ण ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतर साबित होगा।
Latest Business News