A
Hindi News पैसा ऑटो MG Motor ने लॉन्‍च की प्रीमियम SUV Gloster, कीमत होगी 28.98 लाख से 35.38 रुपए के बीच

MG Motor ने लॉन्‍च की प्रीमियम SUV Gloster, कीमत होगी 28.98 लाख से 35.38 रुपए के बीच

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 28.98 लाख रुपए और 30.98 लाख रुपए है। इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 33.68 लाख रुपए, 33.98 लाख रुपए और 35.38 लाख रुपए है।

MG Motor launches premium SUV Gloster priced up to Rs 35.38 lakh - India TV Paisa Image Source : MG MOTOR MG Motor launches premium SUV Gloster priced up to Rs 35.38 lakh

नई दिल्‍ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को गुरुवार को बाजार में उतारने की घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपए से शुरू होगी और इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 35.38 लाख रुपए होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 28.98 लाख रुपए और 30.98 लाख रुपए है। इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 33.68 लाख रुपए, 33.98 लाख रुपए और 35.38 लाख रुपए है।

Image Source : MG MotorMG Motor launches premium SUV Gloster priced up to Rs 35.38 lakh

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिए गए हैं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। ग्लोस्टर की प्रतिस्पर्धा टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी।

BMW ने पेश किया जी310 आर, जी310 जीएस का नया संस्करण 

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्लू मोटररैड ने गुरुवार को भारत में जी 310 आर और जी 310 जीएस बाइक का नया संस्करण पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जी 310 आर और जी 310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपए और 2.85 लाख रुपए है।

कंपनी ने कहा कि 313 सीसी के इन बाइकों को बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने जर्मनी के म्यूनिख में विकसित किया है। इन्हें भारत में साझेदार कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी भारत स्टेज-छह मानक के अनुसार होसुर में स्थानीय स्तर पर बनाती है। बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने कहा कि विश्व स्तर पर बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने तेजी से बढ़ते 500 सीसी से कम वाले खंड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ अपने लिए एक अलग स्थिति बनाई है।

Latest Business News