भारत में लॉन्च हुई MG Hector SUV, कीमत है इसकी 12.18 लाख रुपए से शुरू
एमजी हेक्टर का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर, जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और जल्द आने वाले किया सेल्टोस से होगा।
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी एसयूवी हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। 12.18 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ हेक्टर चार वेरिएंट्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी। इन चार वेरिएंट्स में कुल 11 मॉडल होंगे। एमजी हेक्टर का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर, जीप कम्पास, हुंडई क्रेटा और जल्द आने वाले किया सेल्टोस से होगा।
भारत में एमजी हेक्टर की कीमत
स्टाइल: पेट्रोल एमटी-12,18,000 रुपए, डीजल एमटी-13,18,000 रुपए
सुपर : पेट्रोल एमटी-12,98,000 रुपए, पेट्रोल हाइब्रिड एमटी-13,58,000 रुपए, डीजल एमटी-14,18,000 रुपए
स्मार्ट : पेट्रोल हाइब्रिड एमटी-14,68,000 रुपए, पेट्रोल डीसीटी-15,28,000 रुपए, डीजल एमटी-15,48,000 रुपए
शार्प : पेट्रोल हाइब्रिड एमटी - 15,88,000 रुपए, पेट्रोल डीसीटी - 16,78,000 रुपए, डीजल एमटी - 16,88,000 रुपए
एमजी हेक्टर स्पेसिफिकेशंस
हेक्टर पेट्रोल, डीजल और हाडब्रिड ऑप्शन में उपलब्ध होगी। 1.5 लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143पीएस की पावर देगा और इसका अधिकतम टॉर्क 250एनएम का होगा। यह दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। 48वोल्ट हाइब्रिड ऑप्शन पेट्रोल वेरिएंट के साथ केवल 6स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
हेक्टर की खासियत इसकी आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी है, जिसमें एक एम्बेडेड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन, मैप्स और नेवीगेशन सर्विस, वॉइस असिस्टेंट, प्री-लोडेड इंफोटेनमेंट कंटेंट, इमरजेंसी और इंफोर्मेशन सर्विसेस और बिल्ट-इन एप्स शामिल हैं। यह एक एम्बेडेड एम2एम सिम के साथ आता जो कार को हमेशा कनेक्टेड रखना सुनिश्चित करती है।
अन्य फीचर्स में 4-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, सेकेंड-रो सीट रेकलाइन, डुअन-पेन पैनोर्मिक सनरूफ और आठ रंगों की लाइटिंग शामिल हैं। कंपनी ने पल्स हब के नाम से कस्टमर सर्विस सेंटर स्थापित किए हैं। हेक्टर 5 सीटर है और यह 587 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है।
एमजी हेक्टर पांच रंगों स्टैरी ब्लैक, कलर्ड ग्लैज रेड, बरगंडी रेड, ऑरोरा सिल्वर और कैंडी व्हाइट में आएगी। हेक्टर का निर्माण एमजी मोटर द्वारा गुजरात के हलोल में 2200 करोड़ रुपए से स्थापित संयंत्र में किया जा रहा है।