A
Hindi News पैसा ऑटो MG Hector 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार 'हिंग्लिश वॉयस कमांड' फीचर के साथ आएगी

MG Hector 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार 'हिंग्लिश वॉयस कमांड' फीचर के साथ आएगी

MG हेक्टर 2021 में कई ऑप्शन उपलब्ध होंगे- सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल टोन-एक्सटर्नल भी। हेक्टर 2021 में वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट हवादार सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होगा।

MG Hector 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार हिंग्लिश वॉयस कमांड फीचर के साथ आएगी- India TV Paisa Image Source : MG MG Hector 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार हिंग्लिश वॉयस कमांड फीचर के साथ आएगी

नई दिल्ली: MG हेक्टर 2021 में इंडस्ट्री में पहली बार हिंग्लिश वॉयस कमांड के साथ आएगी। कार विभिन्न इन-कार फ़ंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है। एसयूवी में "एफएम चलाओ", "टेम्परेचर कम कर दो" और इसी तरह के कई और कमांड होंगे।

MG हेक्टर 2021 में कई ऑप्शन उपलब्ध होंगे-  सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल टोन-एक्सटर्नल भी। हेक्टर 2021 में वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट हवादार सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होगा।

हेक्टर 2021 में केबिन को आगे हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर का विकल्प भी मिलता है। MG Hector की एक्स शोरूम कीमत 12.83 लाख रुपए से शुरू होती है। 

Latest Business News