Mercedes ला रही है 20 फुट लग्जरी इलेक्ट्रिक Maybach, इसे चलाने के लिए मचल उठेगा आपका मन
Mercedes और मेबैक एक ऐसी कार पेश करने जा रहे हैं, जो सुपररिच लोगों के मन में स्वयं कार चलाने की चाह पैदा करेगी।
नई दिल्ली। लग्जरी कार का भविष्य केवल इतना नहीं है कि यह ऐसे आकर्षक वाहन हैं, जो स्वयं चलते हैं। Mercedes और मेबैक एक ऐसी कार पेश करने जा रहे हैं, जो सुपररिच लोगों के मन में स्वयं कार चलाने की चाह पैदा करेगी।
डैमलर के मालिकाना हक वाली कंपनी ने 19 अगस्त को एक नई इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट जारी किया है, इसका नाम है विजन मर्सिडीज-मेबैक 6। 6 का वास्तविक मतलब यह है कि यह कार कितनी लंबी है। इस कार की लंबाई 20 फुट है, स्पीडबोट्स की यह स्टैंडर्ड लंबाई होती है, न कि स्पोर्ट्स कार की। मर्सिडीज ने अपनी इस कॉन्सेप्ट कार को ब्राइट रेड कलर में पेश किया है, लेकिन इसे ब्लैक कलर में भी दोबारा पेंट किया जा सकता है, संभवता यह 1990 में पेश की गई बैटमेन फीचर्स से मेल खाती हुई दिखाई पड़ेगी।
विजन-6 में 750 एचपी का इंजन है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 मील की दूरी तय करेगा। यह चार सेकेंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। यह कार पांच मिनट में 60 मील तक चलने के लिए चार्ज हो जाएगी। जल्दी चार्ज होने वाले सेलफोन की तुलना में इसकी बैटरी बहुत ज्चादा क्षमतावान है।
यह भी पढ़ेंं: मर्सिडीज वाहनों में जैव-डीजल उपयोग करने की संभावना नहीं: कंपनी
इसका इंटीरियर एक बोट के जैसा ही लगता है। हालांकि यह कॉन्सेप्ट कार ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि यह केवल यह दिखाने का जरिया है कि अगले दस सालों में मर्सिडीज की हाई-एंड कार कैसी हो सकती है। मर्सिडीज ने 2012 में मेबैक मॉडल्स को रिलॉन्च किया था और इनकी कीमत 1 लाख डॉलर से 10 लाख डॉलर के बीच है।
मर्सिडीज के एक एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह कार टेक्नोलॉजी का एक टुकड़ा नहीं है आप धैर्य के साथ कुछ सालों तक इसका आनंद लेंगे और बाद में इसे अपने बच्चों को सौंप देंगे। डैमरल के हेड ऑफ डिजाइन गोर्डन वैगनर ने कहा कि यह ऐसी कार है जिसे आप खुद चलाना चाहेंगे। यह ऐसी कार है जिसे आप अपने बच्चों को विरासत के तौर पर सौंपना चाहेंगे। आप पिछले 130 सालों से मर्सिडीज को चला रहे हैं और अब इस नए कॉन्सेप्ट को देखकर आप इसे अगले 130 सालों तक चलाना चाहेंगे।
मर्सिडीज स्वयं सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम कर रही है, जिसमें कुछ हिस्सों पर मानव का नियंत्रण होगा। इससे पहले फोर्ड के सीईओ मार्क फील्डस ने कहा है कि वह जल्द ही सेल्फ-ड्राइविंग मसटाग को लॉन्च करने वाले हैं।