नई दिल्ली। महंगी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सडीज-बेंज ने बुधवार को अपनी एएमजी सी63 कूपे और एएमजी जीटी आर कूपे भारतीय बाजार में पेश की। केरल को छोड़कर अन्य शहरों में इसकी शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपए से 2.48 करोड़ रुपए के बीच है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नई पेशकश के साथ मर्सडीज बेंज इंडिया को लक्जरी कार बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है। पिछले साल लक्जरी बाजार में 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के साथ इस बाजार में उसके पास सबसे अधिक 15 मॉडल हैं। कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि बाजार में मजबूत पकड़, प्रतिबद्ध खुदरा नेटवर्क और लक्जरी कारों के ज्यादा मॉडलों के साथ हमारी एएमजी वाहनों को पेश करने की रणनीति हमें घरेलू बाजार में लक्जरी कार श्रेणी में अग्रणी बनने में मदद करेगी।
Latest Business News