नई दिल्ली। एक ओर जहां लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी ए व बी क्लास कारों के नए संस्करण लॉन्च किए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने सार्वजनिक परिवहन में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पूर्णतया इलेक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश की है।
- मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में बताया कि ए-क्लास और बी-क्लास के नाइट एडिशन लॉन्च किए गए हैं और यह नई पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
- यह डीजल और पेट्रोल दोनों ईंधन विकल्प में उपलब्ध होंगी।
- मर्सडीज-बेंज ए-180 के पेट्रोल संस्करण की कीमत 27.31 लाख रुपए है, जबकि ए-200 डी के डीजल संस्करण की कीमत 28.32 लाख रुपए है।
- इसके अलावा बी-180 पेट्रोल संस्करण की कीमत 29.34 लाख रुपए और बी-क्लास 200 डी की कीमत 30.35 लाख रुपए है।
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड बसें पेश की, कीमत दो करोड़ रुपए तक
- इलेक्ट्रिक बस और हाइब्रिड बस की कीमत 1.6 करोड़ रुपए से दो करोड़ रुपए के बीच है।
- कंपनी तरल प्राकृतिक गैस आधारित बस भी पेश कर चुकी है।
- इसके अलावा कंपनी ने फ्यूल सेल तकनीकी आधारित बस भी पेश की है और अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर एस, मैजिक और मैजिक आइरिस के इलेक्ट्रिक संस्करण भी तैयार किए हैं।
- टाटा मोटर्स का ध्येय केवल उभरते पर्यावरण और हरित नियमों के अनुकूल बदलना नहीं है बल्कि इन जरूरतों से भी आगे जाना है।
- ऐसी बसों को महानगरों में सार्वजनिक परिवहन में प्रयोग किया जा सकता है।
- कंपनी को स्टारबस हाइब्रिड की 25 इकाइयों के लिए पहले ही एमएमआरडीए मुंबई से ऑर्डर मिल चुका है।
- इनकी डिलीवरी कंपनी 2017-18 की पहली तिमाही से शुरू करेगी।
Latest Business News