देश में लो कॉस्ट कारों को हाइब्रिड बनाने की है Maruti की योजना, Suzuki के साथ इस पर कर रही है काम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki तथा उसकी साझेदार कंपनी Suzuki Motor सस्ती लागत की हाइब्रिड कारों के विकास पर काम कर रही हैं।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki तथा उसकी साझेदार कंपनी Suzuki Motor सस्ती लागत की हाइब्रिड कारों के विकास पर काम कर रही हैं। देश में पर्यावरणनुकूल वाहनों की बढ़ती मांग के बीच Maruti भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है।
यह भी पढ़ें : समय से पहले हो सकती है 2016 Toyota Fortuner की लॉन्चिंग, ट्रेलब्लेजर और एंडेवर को दे सकती है कड़ी टक्कर
तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार
ford driverless car
ग्रीन टेक्नोलॉजी वाली छोटी कारों के बाजार पर है Maruti का ध्यान
- Maruti Suzuki इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा हम ग्रीन टेक्नोलॉजी वाली छोटी कारों के बाजार का दोहन करना चाहते हैं।
- हालांकि, Toyota जैसी बड़ी कंपनियां अभी बड़े वाहनों पर ध्यान दे रही हैं।
- हालांकि, भार्गव ने इस तरह का वाहन लाने के लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई।
- फिलहाल Maruti Suzuki एर्टिगा MPV तथा प्रीमियम सेडान सियाज में मामूली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है।
भार्गव ने कहा
भारत में हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाली छोटी कार बनाना एक बुद्धिमानी भरा कदम होगा, क्योंकि अभी दुनिया में छोटी कारों या कम लागत वाली कारों के लिए कोई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं है। मुझे लगता है कि इसका विकास किया जाना चाहिए। हम और सुजुकी इस पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Best SUV: रेनॉल्ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के हैं 15 मॉडल
- Maruti के बेड़े में अभी 15 मॉडल हैं। भारतीय यात्री वाहन बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत की है।
- कंपनी ने 2020 तक सालाना 20 लाख इकाई की बिक्री का लक्ष्य तय किया है।
- इस वित्त वर्ष में कंपनी को 16 लाख इकाइयों के उत्पादन की उम्मीद है।
- Maruti Suzuki द्वारा जापान के बाजार में और मॉडलों के निर्यात की योजना के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि कंपनी पहले बलेनो हैचबैक पर प्रतिक्रिया का इंतजार करेगी।
- जापान को पहली बार भारत में बने मॉडल बलेनो का निर्यात किया गया है।
- भार्गव ने कहा कि जापान अपने उत्पादों की बिक्री के लिए विदेशी वाहन कंपनियों के लिए रंपरागत रूप से कठिन बाजार रहा है।
- जापान के लोग अपने घरेलू कंपनियों के अलावा सिर्फ अमेरिका व जर्मनी की कंपनियों के वाहनों को पसंद करते हैं।
- Maruti Suzuki ने अभी तक जापान के बाजार के लिए भारत में बनी 2,300 बलेनो हैचबैक का निर्यात किया है।