A
Hindi News पैसा ऑटो 24000 रुपए तक महंगी हुई मारुति विटारा ब्रेजा, जानिए किस वैरिएंट के कितने बढ़े दाम

24000 रुपए तक महंगी हुई मारुति विटारा ब्रेजा, जानिए किस वैरिएंट के कितने बढ़े दाम

मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेज़ा की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी के अनुसार विटारा ब्रेज़ा में नए फीचर जोड़ने से कार की लागत बढ़ गई है। इस कारण कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

Maruti Vitara Brezza Prices Increased- India TV Paisa Maruti Vitara Brezza Prices Increased

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेज़ा की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी के अनुसार विटारा ब्रेज़ा में नए फीचर जोड़ने से कार की लागत बढ़ गई है। इस कारण कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। मारुति ने हाल ही में विटारा ब्रेज़ा के एएमटी वर्जन को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा की स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग, हाइ-स्पीड वार्निंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी शामिल हैं, जिससे कार की लागत बढ़ गई है।

आइए, जानते हैं कि मारुति विटारा ब्रेज़ा के किस वैरिएंट की कीमत में कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है :

वैरिएंट (एमटी) पुरानी कीमत  नई कीमत अंतर
एलडीआई  7.28 लाख रुपए 7.52 लाख रुपए 24,000 रुपए
वीडीआई 7.81 लाख रुपए 8.04 लाख रुपए 23,000 रुपए
जेडडीआई 7.94 लाख रुपए 8.82 लाख रुपए 8,000 रुपए
जेडडीआई प्लस 9.73 लाख रुपए 9.77 लाख रुपए 4,000 रुपए

मारुति विटारा ब्रेज़ा के बेस वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। बेस वैरिएंट के दाम 24,000 रुपए तक बढ़े हैं। सबसे कम बढ़ोतरी जेडडीआई प्लस में हुई है। इसके दाम 4,000 रुपए तक बढ़े हैं। वीडीआई की कीमत 23,000 रुपए और जेडडीआई की कीमत 8,000 रुपए तक बढ़ी है।

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News