जिनेवा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2017-18 में चार नए वाहन लॉन्च करने की योजना है। बीते कुछ साल में कंपनी हर साल दो नए वाहन पेश करती रही है। कंपनी बाजार में अपनी पैठ मजबूत बनाने के लिए नए वाहनों की पेशकश में तेजी लाना चाहती है।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विणनन व बिक्री) आर एस कल्सी ने जिनेवा मोटर शो के अवसर पर कहा,
हमने पहले घोषणा की थी कि 2020 तक हम 15 नए वाहन लाएंगे। अब तक आठ वाहन पेश किए जा चुके हैं। योजना के तहत हम अगले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में चार नए वाहन लाएंगे।
- उन्होंने कहा कि उक्त चार वाहनों में से दो नए मॉडल और दो नए संस्करण होंगे।
- कंपनी पूरी तरह नई तीसरी पीढ़ी की स्विफ्ट पेश करेगी, जो कि वसंत 2018 में पेश की जाएगी।
- इसी तरह इसी साल कंपनी एक्स क्रॉस का उन्नत संस्करण पेश करने की तैयारी में है।
- कल्सी ने हालांकि, भावी वाहनों का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।
- वृद्धि की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कल्सी ने कहा कि बाजार में तेजी का रुख है और कंपनी की वृद्धि समूचे वाहन उद्योग की वृद्धि से बेहतर रहती है।
- उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से हम काफी अच्छी दर से वृद्धि कर रहे हैं और अगले वित्त वर्ष में हमें दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।
- चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान कंपनी ने करीब 13 लाख वाहनों की बिक्री की है।
- वर्तमान में मारुति की बाजार हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।
Latest Business News