नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने में अग्रणी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को नई Alto VXI+ को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई अल्टो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ सक्षम 17.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी।
नई अल्टो वीएक्सआई+ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3,80,209 रुपए है। अल्टो वीएक्सआई+ बीएस-6 इंजन के साथ आती है और यह 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का उच्च ईंधन क्षमता प्रदान करती है।
नई Alto VXI+ एलीगेंट एयरो एज डिजाइन, स्टाइलिश डुअल-टोन इंटीरियर्स, हाई फ्यूल दक्षता और नवीनतम सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी में हम, अपेक्षित और मॉर्डर्न फीचर्स के साथ पहली बार कार खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मन की शांति और संतुष्टि प्रदान करने की कोशिश करते हैं। अल्टो के 38 लाख ग्राहकों का मजबूत आधार इसका सबूत है।
Maruti ने 3.80 लाख रुपए में लॉन्च की नई Alto VXI+, स्मार्ट फीचर्स से लैस इस कार का माइलेज है 22 KMPL
अल्टो वीएक्सआई+ बेहतर सुरक्षा फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ सुसज्जित है।
स्मार्ट प्ले स्टूडियो के साथ अल्टो वीएक्सआई+ उपभोक्ताओं को एक अद्वितीय टेक्नोलॉजी-संचालित अनुभव प्रदान करेगी। अल्टो वीएक्सआई+ अल्टो की विरासत को आगे ले जाएगी, जो पिछले 15 सालों से लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है।
Latest Business News