मारुति कल से शुरू करेगी नई स्विफ्ट की बुकिंग, अगले महीने ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में अपनी सभी 2300 से अधिक डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी कल सेे भारत में अपनी सभी 2300 से अधिक डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है। ग्राहक मात्र 11000 रुपए देकर अपने लिए इस नई स्विफ्ट को बुक करा सकते हैं। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया किया जाएगा। इससे पहले कंपनी इस कार को जापान में हुए टोक्यो मोटर शो में भी शोकेस कर चुकी है। वहां इसका स्पोर्ट मॉडल पेश किया गया था।
स्विफ्ट की बात करें तो यह पिछले दस सालों से लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष पांच कारों की लिस्ट में शामिल है। अब एक नए डिजाइन के साथ आ रही है। पूरी तरह से नई स्विफ्ट को सुजुकी की बेहतरीन डिजाइन टीम ने तैयार किया है और इसे इन्नोवेटिव 5वीं पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म अधिक ताकत एवं दृढ़ता प्रदान करता है और ताकत एवं वजन अनुपात को सुधारने में मदद करता है, जो ड्राइविंग अनुभव को उत्साही और मजेदार बनाने के लिए गति प्रदर्शतन को बेहतर बनाता है।
पूरी तरह से नई स्विफ्ट चौड़ी है, कॉम्पैक्ट है और इसका व्हील बेस लंबा है, जो अधिक केबिन स्पेस, हैडरूम के साथ ही साथ ज्यादा लगेज स्पेस प्रदान करता है। ऑल-न्यू स्विफ्ट के बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) आर एस कल्सी ने कहा, “हम ऑल-न्यू स्विफ्ट के साथ उत्साह को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। ऑल-न्यू स्विफ्ट अपनी विशिष्ट डिजाइन, उन्नत टेक्नोलॉजी, बेहतर प्रदर्शन और टिकाऊ ड्राइवर अनुभव के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक नई हलचल मचा देगी।”
उन्होंने कहा कि अपने नए अवतार में, स्विफ्ट युवा और तेजी से बदलते ग्राहकों की आकांक्षा को पूरा करने के लिए शानदार परिवर्तन के साथ आ रही है। हम ऑल-न्यू स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर काफी प्रसन्न हैं और ऑटो एक्सपो 2018 में इसके भव्य लॉन्च के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
ऑल-न्यू स्विफ्ट की विशेषताएं
- एक स्पोर्टी, दमदार और शानदार लुक के लिए किया गया तैयार
- मजबूत बॉडी सेक्शन और एयरोडायनामिक काउंटर्स contours
- 5वीं पीढ़ी का हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म: दृढ़ता और ताकत को बढ़ाता है और बेहतर एवीएच
- आसान और सुरक्षित सवारी, चलाने में उत्साही और मजेदार
- बेहतर गतिवृद्धि प्रदर्शन
- ड्राइवर-उन्मुख कॉकपिट से प्रेरित इंटीरियर्स
- बढ़े हुए सुरक्षा फीचर्स