नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने फरवरी 2021 के दौरान कुल 164,469 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि फरवरी, 2020 की तुलना में उसकी कुल बिक्री में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि फरवरी, 2021 के दौरान उसकी कुल बिक्री में घरेलू बाजार में बिके 147,483 इकाई, अन्य ओईएम की 5,500 इकाई और 11,486 इकाई का निर्यात शामिल है।
कंपनी ने बताया कि फरवरी, 2021 के दौरान उसके मिनी कैटेगरी में अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 12.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,959 इकाई रही। इससे पहले फरवरी, 2020 के दौरान कंपनी ने 27,499 इकाई की बिक्री की थी। कॉम्पैक्ट कैटेगरी में वैगन-आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की बिक्री इस दौरान 15.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 80,517 इकाई रही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने इस श्रेणी में 69,828 इकाई की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त
मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री फरवरी, 2021 के दौरान 40.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1510 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में कंपनी ने इसकी 2544 इकाई बेची थीं। यूटीलिटी व्हीकल कैटेगरी में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, एक्सएल6 की बिक्री भी 18.9 प्रतिशत बढ़कर 26,884 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में इस कैटेगरी में 22,604 वाहनों की बिक्री हुई थी।
Image Source : maruti suzuki Maruti Suzuki Sales in February 2021
यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर
ईको वैन की बिक्री भी फरवरी, 2021 के दौरान 5.9 प्रतिशत बढ़कर 11,891 इकाई रही, फरवरी, 2020 में इसकी 11,227 इकाई की बिक्री हुई थी। लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री में सबसे ज्यादा 507.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। फरवरी, 2021 के दौरान कंपनी ने कुल 2722 सुपर कैरी बेचीं, जबकि एक साल पहले कंपनी ने केवल 448 सुपर कैरी की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को कपास की बहुत ज्यादा जरुरत, इमरान खान भारत से फिर आयात को दे सकते हैं मंजूरी
Latest Business News