नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि जून माह में उसकी कुल बिक्री 14 प्रतिशत घटी है। जून, 2019 में कंपनी ने कुल 1,24,708 यूनिट की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,44,981 यूनिट की बिक्री की थी। जून में कंपनी की घरेलू बिक्री 15.3 प्रतिशत घ्ज्ञटकर 1,14,861 यूनिट रही, जो पिछले साल जून में 1,35,662 यूनिट रही थी।
मारुति सुजुकी ने अपने बयान में बताया कि अल्टो और पुरानी वैगन आर वाले मिनी सेगमेंट में बिक्री जून, 2019 में 36.2 प्रतिशत घटी है। इस दौरान कंपनी ने 18,733 यूनिट की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले जून, 2018 में कंपनी ने 29,381 यूनिट को बेचा था।
कॉम्पैक्ट सेगमेंट, जिसमें नई वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर शामिल हैं, की बिक्री 12.1 प्रतिशत घटकर 62,897 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 71,570 यूनिट थी। मिड सेगमेंट में, सेडान सियाज की बिक्री 47.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,322 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 1,579 यूनिट बिकी थी।
जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस सहित यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री जून, 2019 में 17,797 यूनिट रही, जो जून, 2018 में 19,321 यूनिट थी। पिछले साल की तुलना में इसमें 7.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। ओमनी और ईको मॉडल की बिक्री भी जून 2019 में 24 प्रतिशत घटकर 9,265 यूनिट रही, जो जून 2018 में 12,185 यूनिट बिकी थी। लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री जून, 2019 में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,107 यूनिट की रही, जो पिछले साल जून माह में 1,626 यूनिट बिकी थी। कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात भी जून 2019 में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 9,847 यूनिट का रहा, जो पिछले साल समान माह में 9,319 यूनिट था।
Latest Business News