A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki का उत्पादन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़ा, Hero Motocorp ने पेश की मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ

Maruti Suzuki का उत्पादन सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़ा, Hero Motocorp ने पेश की मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ

वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 90,924 इकाई रहा।

Maruti Suzuki reports 26 pc rise in production in September- India TV Paisa Image Source : MARUTI Maruti Suzuki reports 26 pc rise in production in September

नई दिल्‍ली।  देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का कुल उत्पादन सितंबर में 25.63 प्रतिशत बढ़कर 1,66,086 इकाई रहा। कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 1,32,199 इकाई का उत्पादन किया था। इस दौरान कंपनी का यात्री वाहन उत्पादन 1,61,668 इकाई रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के 1,30,264 वाहन के मुकाबले 24.1 प्रतिशत अधिक है।

वहीं कंपनी की अल्‍टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों का उत्पादन 30,492 इकाई रहा। वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 90,924 इकाई रहा। वहीं यूटिलिटी वाहन जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 का उत्पादन 26,648 वाहन रहा। कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन इस दौरान 4,418 इकाई रहा।

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को मैस्ट्रो एज 125 स्टील्थ  स्कूटर पेश किया। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 72,950 रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मैस्ट्रो एज श्रृंखला के तहत पेश किए गए इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन है। यह नौ हॉर्सपावर की शक्ति पैदा करता है।

यह बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। कंपनी के बिक्री और सर्विस प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि हमारा स्कूटर ब्रांड मैस्ट्रो एज ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह नया संस्करण ग्राहकों के बीच ब्रांड की अपील बढ़ाएगा।

Latest Business News