नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर में बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 1,28,338 यूनिट रह गई। पिछले साल दिसंबर में उसने 1,30,066 वाहन बेचे थे।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,21,479 वाहनों पर पहुंच गई। दिसंबर 2017 में उसने 1,19,286 वाहनों की बिक्री की थी। अल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री दिसंबर 2017 में 32,146 इकाइयों से गिरकर दिसंबर 2018 में 27,661 इकाइयों पर आ गई। इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 3.8 प्रतिशत गिरकर 51,334 वाहन रही। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 53,336 इकाइयों पर था। मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 2,382 इकाइयों से बढ़कर 4,734 इकाइयों पर पहुंच गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 20,225 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले साल दिसंबर में उसने इस श्रेणी के 19,276 इकाइयां बेचीं थी। दिसंबर महीने में मारुति का निर्यात 36.4 प्रतिशत गिरकर 6,859 इकाइयों पर आ गया। दिसंबर 2017 में उसने 10,780 वाहनों का निर्यात किया था।
वीईसीवी की बिक्री दिसंबर में 2.4% बढ़कर 6,236 वाहन
वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की दिसंबर में बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 6,236 वाहन रही। पिछले साल दिसंबर में उसने 6,087 वाहन बेचे थे। वीई कमर्शियल, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स का संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने बयान में बताया कि दिसंबर 2018 में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की कुल बिक्री में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और उसने 6,113 वाहन बेचे। दिसंबर 2017 में उसने 5,995 वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान, आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की घरेलू बाजार में बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 5,112 वाहन हो गई। पिछले साल इसी महीने में 5,045 इकाइयों की बिक्री की गई थी।
आयशर ब्रांड के वाणिज्यिक वाहनों (सीसी) का निर्यात 2017 में 910 वाहनों से बढ़कर दिसंबर 2018 में 1,001 वाहन हो गया। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने 123 वोल्वो ट्रकों की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 132 था।
Latest Business News