Maruti Suzuki ने अगस्त में बेचे 1.30 लाख से ज्यादा वाहन, अन्य कंपनियों की भी बिक्री बढ़ी
यूटीलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में भी बिक्री बढ़ी है। अगस्त 2021 में कंपनी ने 24,337 इकाई की बिक्री की, जो अगस्त, 2020 में 21,030 इकाई थी। इस सेगमेंट में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, एक्सएल6 और जिप्सी शामिल हैं।
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 इकाई की बिक्री की है। अगस्त माह की कुल बिक्री में घरेलू बिक्री 1,05,775 इकाई, अन्य आईईएम की बिक्री 4,305 इकाई और निर्यात 20,619 इकाई शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक चिप की कमी के कारण अगस्त में कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभावित कदम उठा रही है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अगस्त 2021 में बिक्री इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स की कमी के कारण प्रभावित रही वहीं अगस्त 2020 में बिक्री कोविड-19 संबंधी रुकावटों के कारण प्रभावित रही थी। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट कारों ने सर्वाधिक 45,577 इकाई की बिक्री दर्ज की। इसमें वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस शामिल हैं।
यूटीलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में भी बिक्री बढ़ी है। अगस्त 2021 में कंपनी ने 24,337 इकाई की बिक्री की, जो अगस्त, 2020 में 21,030 इकाई थी। इस सेगमेंट में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, एक्सएल6 और जिप्सी शामिल हैं।
बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स की बिक्री अगस्त में बढ़ी
बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2021 के दौरान उनकी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जबकि एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर बिक्री 21.7 प्रतिशत घट गई। बजाज ऑटो ने कहा कि अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,73,270 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,56,199 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की कमी हुई और यह 1,72,595 इकाई रही। बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,38,310 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,21,058 इकाई थी।
कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने कहा कि अगस्त में ट्रैक्टर की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान वह 5,693 इकाइयों की बिक्री कर सकी। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 7,268 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि उसे त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त में उसकी घरेलू थोक बिक्री में दो गुना से अधिक इजाफा हुआ और यह 12,772 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,555 इकाइयों की बिक्री की थी। टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने एक बयान में कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का अपने खंड में वर्चस्व जारी है और दोनों मॉडलों ने अच्छी मांग दर्ज की है। इसके अलावा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के लिए भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है।