A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki का मुनाफा रिकॉर्ड 60 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए हुआ, 3 महीने में बेची 4.18 लाख कारें

Maruti Suzuki का मुनाफा रिकॉर्ड 60 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए हुआ, 3 महीने में बेची 4.18 लाख कारें

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा मुनाफा 60.2 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए हो गया है।

Maruti Suzuki का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए, 3 महीने में बेची 4.18 लाख कारें- India TV Paisa Maruti Suzuki का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए, 3 महीने में बेची 4.18 लाख कारें

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी  (Maruti Suzuki) का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा मुनाफा 60.2 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, इस दौरान कंपनी की आय में 29 फीसदी की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि अच्छे रिजल्ट्स के बाद कंपनी के शेयर में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: एंट्री सेगमेंट में तेज हुआ घमासान, जानिए Redi-Go, Kwid, Eon और Alto800 में कौन है सबसे बेहतर

मुनाफे और आय में रिकॉर्ड ग्रोथ की ये हैं कारण

  • बाजार के विशेषज्ञ बतातें है कि अच्छे मानसून कच्चे माल की लागत में कमी के चलते कंपनी की आय और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी लगातार तीन महीने से अपने सेल्स को डबल डिजिट में पहुंचाने में कामयाब रही है।
  • इसके अलावा कंपनी ने प्रमोशनल इनकम में कटौती की है। जिससे मार्जिन्स में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है।

तस्‍वीरों में देखिए बलेनो को

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

मारुति के मुनाफे में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 60.2 फीसदी बढ़कर 2398 करोड़ रुपए हो गया है।
  • फाइनेंशियल ईयर 2015-2016 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1497 करोड़ रुपए रहा था।

ये भी पढ़े: दमदार पर्फोर्मेंस किफायती दाम, ये हैं चार लाख रुपए से कम कीमत में भारत की 7 बेस्ट Car

आय में हुई 29 फीसदी की बढ़ोत्तरी

  • मारुति सुजुकी की आय 29.3 फीसदी बढ़कर 20,297 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 15699.7 करोड़ रुपए रही थी।

अन्य आय हुई डबल

  • साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी की अन्य आय 473.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 812.6 करोड़ रुपए रही है।
  • सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2245.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 3037 करोड़ रुपए रहा है।
  • सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 14.3 फीसदी से बढ़कर 14.96 फीसदी रहा है।

जुलाई-सितंबर में कंपनी ने बेची रिकॉर्ड कारें

  • सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की बिक्री का वॉल्यूम 18.5 फीसदी बढ़ा है।
  • जुलाई-सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी ने कुल 4.18 लाख गाड़ियां बेची हैं।
  • मारुति सुजुकी के मुताबिक ज्यादा वॉल्यूम के चलते मुनाफे में बढ़त देखने को मिली है।

Latest Business News