Maruti Suzuki का उत्पादन दिसंबर में 7.88% बढ़ा, 30 दिन में बनाईं 1,15,949 गाडि़यां
पिछले साल नवंबर में कंपनी का उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़ा था। कंपनी ने नवंबर, 2019 में 1,41,834 इकाई का उत्पादन किया था
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को बताया कि दिसंबर में उसका उत्पादन 7.88 प्रतिशत बढ़कर 1,15,949 इकाई रहा है। यह लगातार दूसरा महीना है जब कंपनी के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले मांग में सुस्ती की वजह से लगातार नौ माह से उत्पादन में गिरावट रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामकीय जानकारी में बताया कि दिसंबर, 2018 में उसने 1,07,478 इकाई का उत्पादन किया था।
उत्पादन में सबसे ज्यादा वृद्धि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आई है, जिसमें वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर आते हैं। दिसंबर, 2019 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 62,448 इकाई का उत्पादन किया, जो एक साल पहले समान माह में 44,329 इकाई था। इस सेगमेंट में 40.87 प्रतिशत का उछाल आया है।
अल्टो, एस-प्रेसो, पुरानी वैगन आर वाले मिनी सेगमेंट में 9.54 प्रतिशत की गिरावट आई और कंपनी ने 25,613 इकाई का निर्माण किया है। पिछले साल समान माह में 28,314 इकाई का उत्पादन किया था।
जिप्टसी, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल-6, एस-क्रॉस वाले यूटीलिटी सेगमेंट में कंपनी ने 19,825 इकाई का विनिर्माण किया, दिसंबर, 2018 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 16,436 इकाई का उत्पादन किया था। इस सेगमेंट में 20.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
दिसंबर, 2019 में कंपनी ने मिड-साइज सेडान सियाज की 894 इकाई का उत्पादन किया, जो एक साल पहले 1516 इकाई था। ईको और ओमनी के उत्पादन में 62.16 प्रतिशत की गिरावट आई है। दिसंबर, 2019 में कंपनी ने 6,182 वैन का उत्पादन किया है, जबकि एक साल पहले समान माह में इनका उत्पादन 16,338 इकाई था। लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी का उत्पादन दिसंबर 2019 में 987 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान माह में 545 इकाई था।
पिछले साल नवंबर में कंपनी का उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़ा था। कंपनी ने नवंबर, 2019 में 1,41,834 इकाई का उत्पादन किया था, जो पिछले वर्ष के समान माह में 1,35,946 इकाई था।