नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों पर कर्ज योजनाओं के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता किया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में बताया कि योजनाओं में आकर्षक मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100 प्रतिशत तक कर्ज ले सकते हैं। पहले छह महीने कर्ज की किस्त प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है। इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा यह योजना उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 महामारी की वजह से नकदी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए कार खरीदार कम डाउनपेमेंट से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प चुन सकते हैं।
मारुति ने इससे पहले आसान कर्ज योजनाओं के चोलामंडलम के साथ समझौता किया था। चोलामंडलम के साथ मिलकर कंपनी ने कुछ खास मॉडल की कारों के लिए Buy now Pay Latter लंबी अवधि के कर्ज, ऑन रोड कीमत के 90 फीसदी तक कर्ज जैसी कई और स्कीम भी लॉन्च की हैं । मारुति से पहले टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने भी इसी महीने ऐसी ही आकर्षक फाइनेंस की स्कीम का ऐलान किया था। जिसमें किस्त छूट और लंबी अवधि के कर्ज शामिल हैं।
Latest Business News