नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की इस साल लॉन्च हुई सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर के पिछले पहियों में संभावित त्रुटि की जांच के लिए एक सर्विस अभियान चला रही है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार 23 फरवरी से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी 21,494 नयी डिजायर कारों की जांच इस अभियान के दौरान की जा रही है।
नोटिस के अनुसार जांच निशुल्क है और कोई भी त्रुटि पाए जाने पर ग्राहक को मुफ्त में वह पार्ट बदलकर दिया जा रहा है। मारुति ने इसी साल मई में डिजायर को लॉन्च किया था और बहुत कम समय में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। बिक्री के मामले में डिजायर ने ऑल्टो और वेगन आर को भी पछाड़ दिया है। लॉन्च होने के महज 5 महीने के अंदर ही मारुति ने 1 लाख से ज्यादा डिजायर गाड़ियां बेच दी थी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर अत तक डिजायर की बिक्री 1.5 लाख तक पहुंच चुकी है।
Latest Business News