Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री दिसंबर में 20% बढ़ी, 31 दिन में बिकीं 160,226 यूनिट
कंपनी ने अपनी संपूर्ण वैल्यू चेन में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को कायम रखने की बात कही है।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर, 2020 में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी है और इस दौरान कुल 160,226 यूनिट की बिक्री की है। वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में घरेलू और निर्यात बिक्री 495,897 यूनिट रही और कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने अपनी संपूर्ण वैल्यू चैन में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को कायम रखने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के लिए सभी सुरक्षा नियमों के साथ संपूर्ण विनिर्माण, बिक्री और सर्विस परिचालन को निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है।
कंपनी ने बताया कि उसकी मिनी कार, जिसमें अल्टो और एस-प्रेसो शामिल है, की बिक्री दिसंबर 2020 में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 24,927 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 23,883 यूनिट थी। इसी प्रकार, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाली कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान माह में 65,673 यूनिट थी।
मिड साइज सेडान जिसमें सियाज शामिल है, की बिक्री दिसंबर, 2020 के दौरान 28.9 प्रतिशत घटकर 1270 यूनिट रही। कंपनी ने दिसंबर 2019 में इसकी 1786 यूनिट की बिक्री की थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री, जिसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा शामिल हैं, 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 यूनिट रही, कंपनी ने एक साल पहले समान माह में 23,808 यूनिट की बिक्री की थी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि दिसंबर, 2020 में उसका निर्यात 31.4 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने कुल 9,938 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल समान माह में कंपनी ने 7,561 वाहनों का निर्यात किया था।
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री दिसंबर में 88 प्रतिशत बढ़ी
कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 7,733 इकाई हो गई। कंपनी ने दिसंबर 2019 में ट्रैक्टर की 4,114 इकाई बेची थीं। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया पिछले महीने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 90 प्रतिशत बढ़कर 7,230 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 3,806 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद यह पहला महीना है, जहां कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार आपूर्ति कर सकती है। इससे पहले कुछ ग्राहकों को अपना पसंदीदा ट्रैक्टर ब्रांड को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2020 में उनसे 503 ट्रैक्टर का निर्यात किया।