कोरोना संकट से जूझ रहे देश में एक बार फिर त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में सभी कंपनियां कमर कस कर तैयार है। इस बीच मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनी 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे सेलीब्रेशन के मौके पर अपनी सस्ती कारों पर बड़े डिस्काउंट दे रही है। आफर की बात करें तो यहां ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर 5,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति के ऑफर
मारुति अपनी छोटी कार एस-प्रेसो पर शानदार बचत का आफर लेकर आई है। यहां कंपनी कार पर 25,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें यदि आप 20 अगस्त से पहले बुकिंग कराते हैं तो आपको 5,000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपको 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। एक्सचेंज बोनस की सुविधा अल्टो और सेलेरियो पर भी उपलब्ध है।
वैगनआर और स्विफ्ट पर भी आफर
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक वैगन-आर के पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपए की नकद छूट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। एक्सचेंज बोनस सीएनजी मॉडल पर भी मिलेगा। इसके अलावा मारुति स्विफ्ट ‘एलएक्सआई’ 10,000 रुपए की नकद छूट है। वहीं ‘Vxi’ पर 25,000 रुपए और ‘Zxi’ और ‘Zxi+’ पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
- मारुति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है।
- स्विफ्ट और डिजायर दोनों पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। विटारा ब्रेज़ा पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस
- मारुति ईको पर 5,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट
Latest Business News