नई दिल्ली। दिसंबर के महीने में मारुति सुजूकी के द्वारा वाहनों का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 33.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी के द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में 1,55,127 वाहनों का निर्माण किया गया था। जबकि दिसंबर 2019 में कंपनी के द्वारा उत्पादित कुल वाहनों की संख्या 1,15,949 थी। कॉम्पैक्ट वाहनों के सेग्मेंट का उत्पादन बेहतर रहा है। यहां उत्पादन 36 फीसदी बढ़ा है।
किस सेग्मेंट का कितना रहा उत्पादन
मारुति सुजूकी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में मिनी सेग्मेंट के 27772 वाहनों को उत्पादन हुआ था। जो कि पिछले साल के इसी महीने में 25613 के स्तर पर था। इस सेग्मेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो आती हैं। वहीं कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के वाहनों का उत्पादन 62448 से बढ़कर 85103 के स्तर पर पहुंच गया। इस सेग्मेंट में वैगन-आर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेने, डिजायर आदि कारें आती हैं। इसके अलावा मिड साइज सियाज का उत्पादन एक साल में 894 से बढ़कर 1375 वाहन तक पहुंच गया। यूटिलिटी व्हीकल जैसे जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, एक्सएल 6 का उत्पादन 19825 से बढ़कर 28006 वाहन रहा है। दिसंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल का कुल उत्पादन 114962 से बढ़कर 153475 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान एलसीवी का उत्पादन 987 से बढ़कर 1652 पर पहुंच गया।
दिसंबर में मारुति की बिक्री 20% बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर, 2020 में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी है और इस दौरान कंपनी ने कुल 160,226 यूनिट की बिक्री की है। वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में घरेलू और निर्यात बिक्री 495,897 यूनिट रही और कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बताया कि उसकी मिनी कार, जिसमें अल्टो और एस-प्रेसो शामिल है, की बिक्री दिसंबर 2020 में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 24,927 यूनिट रही। इसी प्रकार, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाली कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान माह में 65,673 यूनिट थी।
Latest Business News