नई दिल्ली। हुंडई और टोयोटा के बाद अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी जनवरी से दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि जनवरी 2016 से उसकी कारें 20 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। इससे देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई और टोयोटा के अलावा लग्जरी कार निर्माता कंपनियां बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज भी कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। ऐसे में अगर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले 20 दिनों में फैसला कर लें। क्योंकि दिसंबर में आप हैवी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
जानिए दिसंबर में कौन सी कंपनी दे रही है कितना डिस्काउंट
December Car Offers
December Offers by Maruti
December Offers by Hyundai
December Offers by Honda
December Offers by Nissan
December Offers by Skoda
बढ़ती लागत के चलते लिया फैसला
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने इस वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि डालर की तुलना में रुपए के कमजोर होने से लागत बढ़ गई है। इसके अलावा प्रशासनिक व अन्य खर्च बढने के मद्देनजर कीमतों में बढोतरी जरूरी हो गई। फिलहाल कंपनी आल्टो-800 से लेकर एस क्रास तक अनेक वाहन बेचती है जिनकी कीमत दिल्ली शोरूम में 2.53 लाख रुपए से लेकर 13.74 लाख रुपए तक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।
इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी
नए साल में जिन अन्य कंपनियों ने दाम बढ़ाने की घोषणा की है,जनवरी से जिन कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं उसमें देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई भी शामिल है। हुंडई ने बुधवार को ही अपनी सभी कारों की कीमत में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। इससे पहले जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।
Latest Business News