A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार

मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) ने हाल ही में घरेलू बाजार में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) ने हाल ही में घरेलू बाजार में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने भारत में इस कार को अक्‍टूबर 2015 में लॉन्‍च किया था। बलेनो ने भारतीय बाजार में अपना एक साल पूरा कर लिया है और यह कंपनी के लिए बेस्‍ट सेलिंग कार बन गई है। घरेलू बिक्री के अलावा कंपनी ने 33,800 बलेनो कार का निर्यात भारत से जापान और यूरोप जैसे अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में भी किया है।

बलेनो कार का निर्माण एक्‍सक्‍लूसिवली भारत में ही किया जा रहा है। यह पहली ऐसी कार भी बन गई है, जिसका निर्यात भारत से जापान को किया गया है। मारुति सुजुकी की योजना इस कार का निर्यात 100 अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में करने की है। जापान के अलावा यह कार यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और लेटिन अमेरिका को भी निर्यात की जा रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (मार्केटिंग एंड सेल्‍स) आरएस कलसी ने कहा,

बलेनो भारतीय ऑटो इंडस्‍ट्री की सबसे सफल कहानियों में से एक है। इसमें एक दम नया डिजाइन है और इसमें कई सारे हाई-एंड फीचर्स तथा टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है, जो युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में अच्‍छी भुमिका निभा रहे हैं।

  • वर्तमान में बलेनो पर वेटिंग पीरियड चार से छह महीने का है और यह समय वैरिएंट पर आधारित है।
  • कलसी ने कहा कि हम अपने उत्‍पादन में और सुधार लाएंगे, जिससे वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके।

तस्‍वीरों में देखिए बलेनो को

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

baleno

  • बलेनो की लोकप्रियता ने मारुति सुजुकी के प्रीमियम डीलरशिप आउटलेट नेक्‍सा को भी लोकप्रिय बनाने में अहम भुमिका निभाई है।
  • मारुति ने इसका नया वर्जन बलेनो आरएस को भारत में लॉन्‍च करने की भी योजना बनाई है।
  • इस नई कार की बिक्री इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्‍मीद है।

Latest Business News