मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Baleno) ने हाल ही में घरेलू बाजार में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। Follow us on मारुति सुजुकी ने भारत में एक साल में बेची 1 लाख Baleno, कंपनी के लिए बनी टॉप सेलिंग कार Abhishek Shrivastava Oct 04, 2016, 16:27:03 IST Key Highlights मारुति सुजुकी ने बलेनो को भारत में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था। घरेलू बिक्री के अलावा कंपनी ने 33,800 बलेनो कार का निर्यात भी किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो आरएस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications