नई दिल्ली। मारुति की कार के शौकीनों के लिए खास खबर है। कंपनी अगले महीने नई बलेनो लॉन्च करने जा रही है। जी हां, कंपनी ने 3 मार्च को अपनी सुपरहिट कार बलेनो का नया वैरिएंट बलेनो आरएस को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे तेज हैचबैक कार होगी।
कार को पहली बार पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। जिसके बाद से कंपनी की इस कार का लंबे अरसे से भारतीय बाजार में इंतजार हो रहा था। कार की बिक्री मारुति की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से होगी। कंपनी ने अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 8.5 लाख रुपए के आसपास बाजार में आ सकती है।
यह भी पढ़ें : इस साल गर्मियों में भारतीय कार बाजार में दस्तक दे सकती है टेस्ला, सीईओ मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार
ford driverless car
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पहली बार बूस्टर जेट इंजन का इस्तेमाल
इस कार के साथ मारुति भारत में पहली बार बूस्टर जेट इंजन को पेश करने जा रही है। बलेनो आरएस में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि यह मौजूदा 1.2 लीटर इंजन वाली बलेनो के मुकाबले छोटा इंजन है। लेकिन यह जबर्दस्त पावर पैदा करता है। कंपनी के मुताबिक इसका 998 सीसी और 3 सिलेंडर का बूस्टरजेट इंजन 175 Nm का टार्क पैदा करेगा। वहीं यह 112 पीएस की जबर्दस्त पावर जेनेरेट करता है। कंपनी की ये कार 5 गेयरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : ऑडी ने लॉन्च की A3 Cabriolet फेसलिफ्ट मॉडल , दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 47.98 लाख रुपए
ये हो सकती हैं खासियतें
फिलहाल कंपनी ने इसकी खासियतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित हुई बलेनो में स्टाइलिंग पर काफी ध्यान दिया गया है। कंपनी ने सामने की ओर से इसे काफी स्टाइलिश बनाया है। इसके अलावा इसमें बकट सीट, फ्लैट बॉटम यूनिट स्टीयरिंग व्हील, मामूली चेंज किया डेशबोर्ड, एप्पल कारप्ले सर्पोट के साथ र्स्माटप्ले सिस्टम आदि भी आपको इसमें देखने को मिल सकता है।
Latest Business News