Covid-19 के असर से बाहर निकल रहा है ऑटो उद्योग, Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री अगस्त में 20% बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को बताया कि अगस्त में उसकी कुल घरेलू बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 116,704 ईकाई रही। एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 97,061 इकाई की बिक्री की थी। यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 21.3 प्रतिशत बढ़कर 113,033 इकाई रही, जो अगस्त 2019 में 93,173 इकाई थी।
यात्री वाहन और हल्का वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी सहित कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 115,325 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 94,728 इकाई थी। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री (घरेलू व निर्यात) अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे।
माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों- अल्टो और वैगन आर- की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी।
कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 18,522 इकाई रही थी। अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.
3 प्रतिशत घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था।
एमजी मोटर की बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हेक्टर प्लस को यात्रा पर अंकुशों में ढील के बाद परिवार खंड से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है।
एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमने जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल उत्पादन बढ़ाया है। हम हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं। साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है।
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री 80 प्रतिशत बढ़ी
कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7,268 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त, 2019 में कंपनी ने 4,035 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून तथा खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी हुई है।
अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 79.4 प्रतिशत बढ़कर 6,750 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 3,763 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात भी 90.4 प्रतिशत बढ़कर 272 से 518 इकाई पर पहुंच गया।