A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति की गाड़ियां हुई महंगी, आज से 10000 रुपए तक बढ़ गए दाम

मारुति की गाड़ियां हुई महंगी, आज से 10000 रुपए तक बढ़ गए दाम

मारुति ने कहा है कि कारों की कीमतों में 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है

Maruti Suzuki announces price increase - India TV Paisa Maruti Suzuki announces price increase 

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वस्तुओं की कीमतें बढ़ने तथा विदेशी मुद्रा विनिमय दरों के असर को दूर करने के लिये चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 10 हजार रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वस्तुओं की कीमतें बढ़ने तथा विदेशी मुद्रा विनिमय दरों के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की गयी है। कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि दिल्ली के शोरूम कीमत में 10 हजार रुपये तक की है। उसने कहा, ‘‘नयी कीमतें 10 जनवरी से प्रभावी हो गयी हैं।’’ हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि किन मॉडलों के दाम बढ़ाये गये हैं। 

Latest Business News