नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने की बिक्री 9.3 फीसदी बढ़कर 1,63,071 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,49,143 वाहन बेचे थे। सितंबर के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1,51,400 इकाई पर पहुंच गई। सितंबर, 2016 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,37,321 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री 13.3 फीसदी घटकर 38,479 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 44,395 इकाई रही थी। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 44.7 प्रतिशत बढ़कर 72,804 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 50,324 इकाई रही थी।
यह भी पढ़ें : 4 अक्टूबर से एक बार फिर शुरू होने जा रही है अमेजन की सेल, स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला है भारी डिस्काउंट
माह के दौरान कंपनी की मध्यम आकार की सियाज की बिक्री 14.4 प्रतिशत घटकर 5,603 इकाई रह गई। वहीं यूटिलिटी वाहनों-जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस तथा कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 19,900 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,423 इकाई रही थी।
यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में 10% हिस्सा बिक्री को सरकार की मंजूरी, कंपनी ने IPO दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की
वहीं कंपनी की वैन ओमनी और ईको की बिक्री मामूली बढ़कर 13,735 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,618 इकाई रही थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 1.3 प्रतिशत घटकर 11,671 इकाई रह गया, जो पिछले साल सितंबर में 11,822 इकाई रहा था।
Latest Business News