A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki की बिक्री नवंबर में मामूली घटी, 30 दिन में बेचीं 1.53 लाख से ज्‍यादा कारें

Maruti Suzuki की बिक्री नवंबर में मामूली घटी, 30 दिन में बेचीं 1.53 लाख से ज्‍यादा कारें

श की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि नवंबर माह के दौरान उसकी कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,53,539 यूनिट रही है।

maruti suzuki- India TV Paisa Image Source : MARUTI SUZUKI maruti suzuki

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को बताया कि नवंबर माह के दौरान उसकी कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,53,539 यूनिट रही है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में बताया कि पिछले साल समान अवधि में उसने 1,54,600 यूनिट की बिक्री की थी।

कंपनी ने बताया कि नवंबर 2018 में उसकी घरेलू बिक्री मामूली वृद्धि के साथ 1,46,018 यूनिट की रही, जो एक साल पहले समान माह में 1,45,300 यूनिट रही थी। कंपनी की मिनी कार अल्‍टो और वैगनआर की बिक्री में इस दौरान 21.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस साल नवंबर में कंपनी ने कुल 29,954 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल इनकी बिक्री 38,204 यूनिट रही थी।

हालांकि, कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट मॉडल जैसे स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.8 प्रतिशत बढ़कर 72,533 यूनिट रही, जो पिछले साल नवंबर माह में 65,447 यूनिट रही थी। मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री नवंबर 2018 में 3,838 यूनिट रही, जिसकी पिछले साल 4009 यूनिट बिकी थीं।   

यूटीलिटी व्‍हीकल विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री नवंबर 2018 में 1.9 प्रतिशत बढ़कर 23,512 यूनिट रही। नवंबर 2017 में इस सेगमेंट में कंपनी ने 23,072 यूनिट की बिक्री की थी। नवंबर 2018 में कंपनी का निर्यात 19.1 प्रतिशत घटकर 7,521 यूनिट का रहा, जो पिछले साल समान माह में 9,300 यूनिट का था।

Latest Business News