A
Hindi News पैसा ऑटो ऑफर और डिस्‍काउंट का दिखा अच्‍छा असर, अगस्‍त की तुलना में Maruti ने सितंबर में बेचे 15.24% अधिक वाहन

ऑफर और डिस्‍काउंट का दिखा अच्‍छा असर, अगस्‍त की तुलना में Maruti ने सितंबर में बेचे 15.24% अधिक वाहन

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में बताया कि सितंबर माह में उसके मिनी सेगमेंट की बिक्री (अल्टो, पुरानी वैगन-आर) अगस्त माह की तुलना में बढ़कर 20,085 यूनिट रही, जो अगस्त में 10,123 यूनिट रही थी।

<p>Maruti reports 15.24 Pc rise in sales in September as...- India TV Paisa Image Source : MARUTI REPORTS 15.24 PC R Maruti reports 15.24 Pc rise in sales in September as compared to August

नई दि‍ल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए पेश किए गए ऑफर्स और डिस्‍काउंट का असर सितंबर माह की बिक्री पर सकारात्‍मक रूप से देखने को मिला है। अगस्‍त माह की तुलना में सितंबर माह में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 15.24 प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन वार्षिक आधार पर मारुति की बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

सितंबर, 2019 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,22,640 वाहनों की बिक्री की है, जबकि सितंबर,2018 में यह आंकड़ा 1,62,290 यूनिट का था। वहीं मासिक आधार पर अगस्‍त, 2019 में मारुति ने कुल 1,06,413 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि सितंबर, 2019 में कंपनी ने कुल 1,22,640 यूनिट की बिक्री की है।

maruti sep2019 sale

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में बताया कि सितंबर माह में उसके मिनी सेगमेंट की बिक्री (अल्‍टो, पुरानी वैगन-आर) अगस्‍त माह की तुलना में बढ़कर 20,085 यूनिट रही, जो अगस्‍त में 10,123 यूनिट रही थी। वहीं पिछले साल सितंबर, 2018 में कंपनी ने 34,971 यूनिट की बिक्री की थी।

इसी प्रकार कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट (नई वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर) में कंपनी की बिक्री सितंबर, 2019 में 57,179 यूनिट रही, जो अगस्‍त, 2019 में 54,274 यूनिट थी। सितंबर, 2018 में कंपनी ने 74,011 यूनिट की बिक्री की थी।

maruti aug2019 sale

मिड-साइज सेगमेंट (सियाज) में मारुति ने सितंबर, 2019 में 1715 यूनिट की बिक्री की, जबकि अगस्‍त, 2019 में यह आंकड़ा 1596 यूनिट था। सितंबर, 2018 में कंपनी ने इस सेगमेंट में कुल 6,246 यूनिट की बिक्री की थी।

यूटीलिटी व्‍हीकल सेगमेंट (जिप्‍सी, अर्टिगा, एक्‍सएल6, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस) में मारुति ने सितंबर, 2019 के दौरान कुल 21,526 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अगस्‍त, 2019 के दौरान कंपनी ने केवल 18,522 वाहन बेचे थे। सितंबर, 2018 में कंपनी ने 21,639 यूनिट की बिक्री की थी।

वैन और लाइट कमर्शियल व्‍हीकल सेगमेंट (ओमनी, ईको, सुपर कैरी) में कंपनी ने सितंबर, 2019 के दौरान कुल 11,995 यूनिट बेचे हैं, जबकि अगस्‍त, 2019 में इनकी संख्‍या 10,213 यूनिट थी। ओईएम की बिक्री सितंबर, 2019 में बढ़कर 2,952 यूनिट रही, जो अगस्‍त, 2019 में 2,333 यूनिट थी।

सितंबर, 2019 में मारुति सुजुकी ने कुल 7,188 यूनिट का निर्यात किया, अगस्‍त, 2019 में निर्यात का यह आंकड़ा 9,352 यूनिट था। इस प्रकार मासिक आधार पर निर्यात में गिरावट आई है। सितंबर, 2018 में कंपनी ने कुल 8,740 यूनिट का निर्यात किया था और वार्षिक आधर पर सितंबर माह में कंपनी के निर्यात में 17.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Latest Business News