A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटकर रहा 1,391 करोड़ रुपए

मारुति का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटकर रहा 1,391 करोड़ रुपए

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 25.19 प्रतिशत घटकर 16,123.2 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,553.7 करोड़ रुपए थी।

Maruti Q2 net profit drops 39 pc to Rs 1,391 cr- India TV Paisa Image Source : MARUTI Q2 NET PROFIT DROP Maruti Q2 net profit drops 39 pc to Rs 1,391 cr

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.99 प्रतिशत घटकर 1,391.1 करोड़ रुपए रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,280.2 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 25.19 प्रतिशत घटकर 16,123.2 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,553.7 करोड़ रुपए थी।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 3,38,317 इकाई रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 30.2 प्रतिशत कम है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का लाभ 35.55 प्रतिशत घटकर 2,767.9 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 2018-19 की इसी अवधि में 4,295.3 करोड़ रुपए था। 

Latest Business News