नई दिल्ली। 8 नवंबर को देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बावजूद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री नवंबर में जोरदार ढंग से 12 प्रतिशत बढ़ी है। एमएसआई की कार बिक्री नवंबर माह में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1,35,550 कारों की रही। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में उसने 1,26,325 कारें बेचीं। यह संख्या पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में बेची गई 1,10,599 कारों के मुकाबले 14.2 प्रतिशत अधिक रही।
- मारुति की कारों का निर्यात नवंबर में 9.8 प्रतिशत घटकर 9,225 इकाई रह गया। पिछले साल नवंबर में 10,225 कारों का निर्यात किया गया था।
- अल्टो, वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री आलोच्य अवधि में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 38,886 तक पहुंच गई।
- एक साल पहले इसी माह में इस वर्ग की 35,981 कारें बेची गईं थी।
- नवंबर माह में कॉम्पेक्ट वर्ग में उसकी स्वीफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो कारों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 49,431 कारों की हुई।
- एक साल पहले इस वर्ग में 44,626 कारें बेची गई थी।
- कंपनी की सेडान डिजायर टूर की बिक्री 10.3 प्रतिशत घटकर 3,017 रह गई। सेडान सियाज की बिक्री भी 1.4 प्रतिशत घटकर 5,433 कारों की रही।
- नवंबर 2016 में उसके यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रांड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रास और कॉमपेक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 98.1 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 17,215 तक पहुंच गई।
- एक साल पहले नवंबर में इस श्रेणी में 8,688 कारें बेचीं गईं थी।
Latest Business News