नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने अपने NEXA ग्राहकों के लिए मंगलवार को Suzuki Connect नाम से एक सेवा शुरू की है जिसके जरिए ग्राहकों को एमरजेंसी अलर्ट, व्हीकल ट्रैकिंग, लाइव व्हीकल स्टेटस और प्रिवेंटिव असिस्टेंस जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कंपनी ने इस सेवा को सिर्फ NEXA ग्राहकों के लिए शुरू किया है और NEXA के मौजूदा तथा नए ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
Maruti Suzuki की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेवा के लिए शुरुआत में ग्राहकों से 3 साल के लिए 9999 रुपए लिए जाएंगे। Suzuki Connect की मोबाइल एप एंड्रायड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी और इसके जरिए NEXA ग्राहक कंपनी के साथ जुड़ेंगे। कंपनी के मुताबिक कारों में इस सिस्टम को जोड़ने के लिए देशभर में करीब 2800 टेकनीशियन्स को ट्रेंड किया गया है।
हालांकि बाजार में एमरजेंसी अलर्ट, व्हीकल ट्रैकिंग, लाइव व्हीकल स्टेटस और प्रिवेंटिव असिस्टेंस जैसी सुविधा देने के लिए पहले से और भी कंपनियां हैं लेकिन वह सब कंपनियां इन सुविधाओं के लिए ज्यादा कीमत वसूलती हैं, जबकि मारुति 3 साल के लिए 9999 रुपए में यह सब सुविधाएं दे रही है।
Latest Business News