नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की थर्ड जनरेशन कार डिजायर (Dzire) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये रखी है जो कि 9.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह सुजुकी के नए बी-प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसी प्लेटफॉर्म पर नई स्विफ्ट हैचबैक को भी तैयार किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक नई डिजायर को पहले ही 33 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी के मुताबिक उसने डिजायर के लिये करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में पेश की गई है। इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज, फॉक्सवेगन एमियो और हुंडई एक्सेंट से होगा।
For those who enjoy the finer things in life, welcome to the whole new world of #NewDzire. Know more: https://t.co/gBSgTaotgs pic.twitter.com/8MHf5jUa48
— Maruti Suzuki Dzire (@marutidzire) May 16, 2017
मारुति की नई डिजायर में 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज देती है। वहीं, 1.3 DDiS 190 डीजल इंजन 73bhp की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ यह कार 28.40km/l का माइलेज देती है।
तस्वीरों में देखिए फोर्ड की फुल ऑटोमैटिक ड्राइव कार
ford driverless car
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News