नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को बताया कि उसने अपनी हैचबैक कार अल्टो का बीएस-6 इंजन के साथ सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 4.32 लाख रुपए से शुरू होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि अल्टो एस-सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अल्टो बीएस-6 एस-सीएनजी को पेश करने के साथ, हमनें टिकाऊ हरित परिवहन की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत बनाया है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कंपनी के एस-सीएनजी वाहन श्रृंखला को लॉन्च करना सरकार के तेल आयात को कम करने और देश के ईंधन खपत में प्राकृतिक गैस के उपयोग को वर्तमान 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के लक्ष्य के अनुरूप है।
कंपनी ने बताया कि वह देश में पहले ही 1 लाख से अधिक बीएस-6 अनुपालन वाली अल्टो यूनिट की बिक्री कर चुकी है।
Latest Business News