नई दिल्ली। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इग्निस के अल्फा वैरिएंट को भी ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस कर दिया है। अल्फा एएमटी पेट्रोल की कीमत 7.01 लाख रुपए और अल्फा एएमटी डीजल की कीमत 8.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इससे पहले इग्निस के डेल्टा और जेटा वैरिएंट में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था। मारुति इग्निस को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। इसे मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : फेरारी ने भारतीय बाजार में उतारी दो सुपर कार, कीमत सिर्फ 4.2 करोड़ से शुरू
हर महीने इग्निस के करीब 4,500 यूनिट बिक रहे हैं। अब तक इसकी 27,362 यूनिट बेची जा चुकी है। इनमें 70 फीसदी हिस्सा पेट्रोल वेरिएंट का है। कंपनी के अनुसार कुल बिक्री में 27 फीसदी हिस्सा इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का है, इसके बाद सबसे ज्यादा मांग अल्फा वैरिएंट की है।
यह भी पढ़ें : Maruti की ये 5 कारें रही सुपरहिट, इस साल लॉन्च होंगे 4 नए मॉडल
इग्निस के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है, बाकी सभी वैरिएंट में मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलता है।
Latest Business News