नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की डीजल रेंज और आरएस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी तत्तकाल प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने बताया कि उसने बलेनो डीजल और आरएस पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत में 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की है।
मारुति सुजुकी ने नियामकीय जानकारी में बताया है कि बलेनो आरएस, जो 1 लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, अब 8.88 लाख रुपए में उपलब्ध होगी। इससे पहले इसकी कीमत 8.76 लाख रुपए थी।
बलेनो डीजल रेंज के सभी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत अब 6.73 लाख रुपए से लेकर 8.73 लाख रुपए होगी। इससे पहले इसकी कीमत 6.61 लाख रुपए से 8.60 लाख रुपए तक थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने इस मूल्य वृद्धि के पीछे कोई वजह नहीं बताई है।
इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने बीएस छह उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नई बलेनो 1.2 पेट्रोल इंजन को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए से लेकर 8.9 लाख रुपए के बीच है।
Latest Business News