नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए वाहनों पर मिलने वाली वारंटी और फ्री सर्विसिंग की समय-सीमा एक महीने बढ़ाने का फैसला किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून अंत तक ग्राहकों को मुफ्त सर्विसिंग, वारंटी और विस्तारित वारंटी की पेशकश करने का फैसला किया है। इस पहल से उन ग्राहकों को लाभ होगा, जो लॉकडाउन के कारण सर्विसिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाए थे।
इससे उन ग्राहकों को भी फायदा होगा, जिनके वाहनों की वारंटी लॉकडाउन की अवधि के दौरान समाप्त हो गई है। कंपनी का दावा है कि उसके इस निर्णय से लगभग 8 लाख ग्राहकों को फायदा होगा।
Latest Business News