A
Hindi News पैसा ऑटो मार्च में घरेलू यात्री वाहन बिक्री गिरकर हुई आधी, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 88% गिरावट: SIAM

मार्च में घरेलू यात्री वाहन बिक्री गिरकर हुई आधी, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 88% गिरावट: SIAM

2019-20 के दौरान यात्री वाहन की बिक्री में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई

<p>Auto Sales</p>- India TV Paisa Auto Sales

नई दिल्ली: कोरोना संकट का देश के ऑटो सेक्टर पर काफी बुरा असर देखने को मिला है। मार्च के आंकड़ों के मुताबिक सेक्टर की बिक्री और उत्पादन दोनों में ही कोरोना की वजह से तेज गिरावट देखने को मिली है। ये आंकड़े आज सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यफैक्चरर्स यानि SIAM ने जारी किये हैं। सोसायटी के मुताबिक मार्च में गिरावट के साथ साथ पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में ऑटो सेक्टर के सभी सेग्मेंट में गिरावट दर्ज हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च के महीने में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 51 फीसदी घटकर 1.43 लाख वाहन पर आ गई। वही व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 88 फीसदी घटकर 13 हजार यूनिट के करीब आ गई। मार्च में ही तिपहिया वाहनों की बिक्री में 58 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मार्च में कुल वाहनों के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है

मार्च में दर्ज गिरावट का दबाव पूरे साल के आंकड़ों पर दिखा है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29 फीसदी, तिपहिया वाहनों की बिक्री 9 फीसदी और दोपहिया वाहनों की बिक्री 18 फीसदी घट गई है।

आंकड़ों पर SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि मार्च के दौरान घरेलू बिक्री में अब तक की सबसे तेज गिरावट में से एक दर्ज हुई है। उनके मुताबिक मांग और ग्राहकों के सेंटीमेंट्स पर पहले से ही दबाव था, कोरोना संकट से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं SIAM अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा कि मार्च का महीना ऑटो सेक्टर के लिए सबसे चुनौती भरे समय में से एक रहा है। लॉकडाउन की वजह से महीने के आखिरी हफ्ते में जहां एक तरफ उत्पादन और बिक्री दोनो ही पूरी तरफ से ठप हो गई वहीं दूसरी तरफ कंपनियों को खर्च संबंधि मुश्किलें से भी सामना करना पड़ा है।

Latest Business News