नई दिल्ली। महिन्द्रा टू-व्हीलर्स लि. ने अपने स्कूटर गस्टो का नया वर्जन पेश कर दिया है। नया Gusto-125 पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 50,920 रूपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी है। यह कीमत बेस वेरिएंट डीएक्स की है। इसका टॉप वेरिएंट वीएक्स है जिसकी कीमत 54,920 रुपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है। नए गस्टो को डबल टोन कलर दिया गया है, इसके टॉप वेरिएंट में साइड पैनल पर क्रोम फिनिश दी गई है। कंपनी ने बताया है कि इसका डिस्क वेरिएंट भी जल्दी ही आएगा। घरेलू बाजार में महिन्द्रा गस्टो-125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजु़की एक्सेस-125 और स्विस-125 से है।
जानिए क्या हुए Gusto-125 में बदलाव
Gusto-125 काफी हद तक पिछले 110 सीसी वाले मॉडल जैसा ही है। मुख्य बदलाव केवल इंजन में ही हुआ है। इसके पुराने मॉडल में 110सीसी का एमटेक इंजन लगा हुआ है। गस्टो-125 में 125 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 8.6 बीएचपी की ताकत और 10 एनएम का टॉर्क देता है। यह आंकड़े प्रतियोगी होंडा एक्टिवा के बराबर हैं। वैसे कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन उम्मीद है कि इसका माइलेज 60 किमी प्रति लीटर होगा।
ये हैं नए गस्टो की स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने इसके वजन को हल्का रखने के लिए इसके चैसिस पर काफी काम किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज के साथ बेहतर पिकअप देगा। गस्टो-110 की तरह ही नए गस्टो-125 में हाईट एडजेस्टेबल सीट, फॉलो-मी हैडलैंप्स, गाइड लैंप के साथ रिमोट-की, एलईडी पाइलट लैंप के अलावा काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। महिन्द्रा, टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और गस्टो-125 कंपनी को बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाने में काफी मदद कर सकता है।
Gusto 125
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Retro Unplugged: पियाजियो भारत में लॉन्च करेगा 10 लाख रुपए का वेस्पा स्कूटर, अरमानी ने किया है डिजाइन
2016 Edition: सुजुकी ने लॉन्च किया नया एक्सेस 125 स्कूटर, कीमत 53,887 रुपए से शुरू
Latest Business News