नई दिल्ली। पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। सोमवार को महिंद्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगस्त की शुरुआत यानि बुधवार से देशभर में उसकी पैसेंजर गाड़ियों के बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे।
30000 रुपए तक महंगी होंगी महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियां
कंपनी के मुताबिक अगस्त से उसकी पैसेंजर गाड़ियों के दाम में 2 प्रतिशत तक या फिर 30000 रुपए प्रति गाड़ी तक की बढ़ोतरी होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढेरा के मुताबिक कमोडिटीज की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से कंपनी की लागत बढ़ी है जिस वजह से दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
टाटा और हुंडई भी कर चुके हैं दाम बढ़ाने की घोषणा
महिंद्रा से पहले टाटा मोटर्स और हुंडई भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। टाटा मोटर्स अगस्त से अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 2.2 की वृद्धि करने जा रहा है। हुंडई ने अगस्त से अपनी ग्रांड आई 10 की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है।
Latest Business News